बंद करे

एडीएम संजीव केशव पांडेय ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 85 आवेदन

एडीएम संजीव केशव पांडेय ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राहुल गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर आशा परमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, संबल योजना में लाभ दिलवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, समयमान वेतनमान एरियर राशि का भुगतान करने, भूमि का सीमांकन करने, आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि का कब्जा वापस दिलवाने, खाद उपलब्ध करवाने, निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने, बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने, शासकीय भूमि पर अवैध खनन करने, जबरन मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने, इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। एडीएम संजीव केशव पांडेय ने सबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

"> ');