बंद करे

एनडीआरएफ ने कोठड़ा विद्यालय में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को सिखाए जीवनरक्षक उपाय

आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के अंतर्गत आज जिला धार के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय, कोठड़ा (कुक्षी) में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 11 एनडीआरएफ वाराणसी की आरआरसी भोपाल इकाई द्वारा उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में और इंस्पेक्टर सुनीत कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। होमगार्ड के जिला सेनानी आरपी मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा के समय होने वाली संभावित परिस्थितियों से निपटने की जानकारी देना, छात्रों और शिक्षकों में जागरूकता बढ़ाना, तथा उन्हें प्राथमिक उपचार और राहत कार्यों के लिए सक्षम बनाना रहा।एनडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अध्यापकगण को भूकंप, बाढ़, अग्निकांड जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों के साथ-साथ CPR देना, गले में फंसी वस्तु निकालना, सांप काटने पर अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क दुर्घटनाओं में राहत कार्य, लिफ्टिंग और मूविंग तकनीक, इम्प्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना और जल संरक्षण तकनीकों की जानकारी दी।टीम ने “दामिनी”, “मौसम”, “भूकंप”, “सचेत” जैसे उपयोगी मोबाइल ऐप्स के इंस्टॉलेशन और उपयोग की विधि भी सिखाई, जिससे आपदा की पूर्व चेतावनी समय पर प्राप्त की जा सके। इसके साथ ही अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रदर्शन किया गया तथा विद्यार्थियों को रेस्क्यू मोटर बोट के इंजन की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें आपदा की रोकथाम में हरियाली की भूमिका समझाई गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं, शिक्षक और स्टाफ बेहद उत्साहपूर्वक सहभागी बने और सभी ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, शिक्षाप्रद और सराहनीय बताया।एनडीआरएफ द्वारा प्रस्तुत किया गया संदेश – “आपदा से तैयारी… है समझदारी” – ने उपस्थित सभी लोगों को सजग और सतर्क रहने की प्रेरणा दी गई।

"> ');