• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के दिशा-निर्देशन में निरीक्षक निवास मीना की अगुवाई में शुक्रवार को 11 एनडीआरएफ वाराणसी के आरआरसी भोपाल की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न जिलों के प्रशिक्षु अध्यापकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। प्राचार्य मनोज शुक्ला, उप प्राचार्य कमल सिंह ने एनडीआरएफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आये शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए और आपदा में राहत-बचाव की तकनीकों की बारीकियों को जाना।

"> ');