एनसीसी दिवस मनाया
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 9 एमपी बटालियन के आदेशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी सप्ताह मनाया गय। जिसमे एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में सफाई, महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई, महाविद्यालय के उद्यान की सफाई, वृद्धा आश्रम की सफाई, स्वच्छता अभियान रेली एवं वृद्धा आश्रम में जा कर वृद्धजनों से उनके आश्रम में आने का कारण,उनकी परिस्थिति और उनके परिवार के बारे में जाना । साथ ही उनका आश्रम में हाल चाल जाना।
एनसीसी दिवस का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ रायसिंह मंडलोई, डॉ गजेंद्र उज्जैनकर एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ) उदयसिंह निंगवाल के मार्गदर्शन में किया गया। एनसीसी दिवस की गतिविधियों के सफल संचालन में डॉ नम्रता खुराना, सिनियर कैडेट ईशा पिपलोदिया, आंचल मालवीय का विशेष योगदान रहा।