एमपी ई-सेवा पोर्टल एवं मोबाइल एप- मध्यप्रदेश शासन की डिजिटल पहलविभागों की समस्त नागरिक केंद्रित सेवाएं अब एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आज मध्यप्रदेश तकनिकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। डिजिटल इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश शासन के समस्त विभागों की 1700 से अधिक शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं को एकीकृत प्लेटफार्म के माध्यम से जनता तक पहुॅंचाने जा रहा है। अब नागरिकों को योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिये शासन के विभिन्न पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
अब मध्यप्रदेश की सभी सेवाएं शासन के एकीकृत प्लेटफॉर्म एमपी ई-सेवा पोर्टल (लॉग-इन करे www.eseva.mp.gov.in) एवं मोबाईल एप पर उपलब्ध होगी। एमपी ई-सेवा नागरिकों को एक मंच प्रदान करता है, जहॉं नागरिक अपने समस्त डेटा के आधार पर योजनाओं की पात्रता की जानकारी देख सकते है। वांछित योजना या सेवाओं के लिये आवेदन कर सकते है। उसकी स्थिति को ट्रेक कर सकते है और जारी हुए प्रमाण-पात्र डाउनलोड भी कर सकते है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम लिमिटेड द्वारा इस प्लेफार्म को इस प्रकार तैयार किया गया है कि हर नागरिक चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी हो अब आसानी से शासन से डिजिटल रूप से जुड़ सकेगा। मध्यप्रदेश शासन की इस अनोखी पहल पर सभी 1700 से अधिक सेवाओं को जोड़े जाने का लक्ष्य है। आईए इस डिजिटल क्रांति का हिस्सा बने और एमपी ई-सेवा मोबाइल एप डाउनलोड कर शासकीय सेवाओं और योजनाओं का लाभ ले।
एमपी ई-सेवा की मुख्य सेवाएं
मुख्य सेवाओं अंतर्गत सुविधा सेवाएं, प्रमाणपत्र, लाइसेंस एवं कर, राजस्व, कृषि एवं ग्रामीण विकास, पेंशन/लाभ, सामाजिक कल्याण एवं सशक्तिकरण, शिक्षा एवं अधिगम, शहरीकरण, आवास और पर्यावरण, ऊर्जा, परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर, बिज़नेस, निवेश और प्रमोशन, स्वास्थ्य और कल्याण, न्याय, कानून और शिकायत, यात्रा, संस्कृति, विरासत और पर्यटन, युवा एवं खेल और रोजगार/उद्यमिता एवं कौशल शामिल है।
एमपी ई-सेवा की मुख्य सुविधाएँ