एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू प्रश्न पत्र कक्षा में विद्यार्थियों के समक्ष कलेक्टर के प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोले जाएँगे
एमपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शिक्षा मंडल ने पेपर लीक रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। प्रश्न-पत्र पहुंचाने के दौरान कर्मचारी फोन का इस्तमाल नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के लिए ज़िले में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, ज़िला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एसी ट्राइबल ब्रजकांत शुक्ला भी मौजूद थे। बैठक में ज़िला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा ने बताया कि मध्य प्रदेश में फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख़्ती की है। अब मंडल से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न-पत्र पहुंचाने की प्रक्रिया में जो भी अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे, वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बार हर केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। अभी तक यह थाना स्तर पर ही रहते थे। इस दौरान कोई गोपनीयता भंग करते पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना और सजा हो सकती है।प्रश्न पत्र कक्षा में विद्यार्थियों के समक्ष कलेक्टर के प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोले जाएँगे। मध्य प्रदेश में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम- टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिया है।इस बार फुलप्रूफ तैयारी के साथ परीक्षा कराई जाने का प्लान तैयार किया गया है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। टाइम-टेबल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक होनी है। तो वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में होंगी।ज़िले भर में 49 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।