एफ़एसटी ने वाहन तलाशी के दौरान 88 हज़ार रुपए जप्त किए
मनावर विधानसभा क्षेत्र के आरओ राहुल गुप्ता ने बताया कि विधानसभा मनावर के अंतर्गत ग्राम दाविया में एफ़एसटी द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान 88 हजार रुपए जप्त किए गए। मामले में गाड़ी जप्त कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 और आईपीसी की धारा 188, 171 (बी), 171(एच) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।