बंद करे

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी और सेना के लिए पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव

जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान एक स्वर में “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय सेना एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने औपचारिक रूप से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश की सैन्य शक्ति, रणनीतिक दक्षता और नेतृत्व की निर्णायक क्षमता को एक बार फिर सिद्ध किया है। इस सफल अभियान ने देशवासियों में गर्व और आत्मविश्वास का संचार किया है।धन्यवाद प्रस्ताव में विशेष रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और सेना के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा गया कि भारत की रक्षा के लिए किया गया यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बना रहेगा। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों ने एकमत से प्रस्ताव का समर्थन किया।

"> ');