बंद करे

कंट्रोल रूम पर शिकायत मिलने के पश्चात फ़्लाइंग स्कॉट टीम द्वारा अवैध शराब जप्ती की कार्यवाहियां लगातार जारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के आदेश पर जिले में फ़्लाइंग स्कॉट टीम द्वारा लगातार और तत्काल कार्यवाहियां की जा रही है। इसी के तारतम्य में दिनांक 4 नवंबर को रात्रि में विधानसभा क्षेत्र मनावर के कॉल सेंटर पर ग्राम नगूंर के खेत में बने गोडाउन में अधिक मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना मिली। फ़्लाइंग स्कॉट टीम ने देर रात वहां तत्काल पहुंचकर कार्यवाही कर लगभग 14 लाख रुपए लागत की 270 पेटी अवैध शराब जप्त कर पुलिस थाना मनावर को सुपुदर्गी दी। इसी तरह दिनांक 2 नंबर को रात्रि में ग्राम उमरबन के ग्राम लवाणी के एक घर से अवैध शराब की 730 पेटी पकड़ी गई थी। जो ग्राम लवाणी के रहने वाले अर्जुन वास्केल के घर से दबिश देने पर अवैध रूप से संग्रहित कर रखी गई थी। जहां टीम ने गोवा की 495 पेटी और प्लेन 236 पेटी पाई जो 6 हजार 485 लीटर मदिरा होकर कुल माल की लागत लगभग 33 लाख 74 हजार 280 रुपए थी।

"> ');