कन्या महाविद्यालय धार में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 1 जुलाई 2024 से 3 जुलाई 2024 तक महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत बुधवार को वाणिज्य विभाग में दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को नए परिवेश में सहज महसूस करने तथा समाजीकरण विश्वविद्यालय महाविद्यालय तथा छात्राओं की भूमिका जैसे विषयों पर व्याख्यानों का आदर्श समाज की स्थापना एवं संचालन में छात्राओं और महिलाओं की भूमिका कैसी हो, इस विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील फड़के ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाएं छात्रवृत्ति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आंतरिक एवं बाहर पर परीक्षाएं लाइब्रेरी रिसोर्स तथा ग्रंथालय भ्रमण मूल्यांकन तथा विभिन्न गुणवत्ता संबंधी विषयों पर छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कुसुम बौरासी, डॉ रेखा शामली, डॉ. रेखा सावले, प्रो. विनती बोसी, प्रो. गणेशलाल राठौर, डॉ रामेश्वर गुप्ता, महाविद्यालय के लाइब्रेरीयन के. सी. चौहान एवं महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद खाकरे ने किया तथा आभार विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष कामदार ने माना।