बंद करे

कमीशनिंग का कार्य 8 एवं 9 नवम्बर को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने ईव्हीएम के द्वितीय रेण्डमाईजेशन के उपरान्त विधानसभा स्तर पर 8 एवं 9 नम्वबर को ईव्हीएम के कमीशनिंग कार्य सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारू रूप संम्पादित किए जाने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाए जाने का आदेश जारी किए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र 196 सरदारपुर के लिए कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग श्री बी पी मीणा, विधानसभा क्षेत्र 197 गंधवानी के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री पी सी मीणा, विधानसभा क्षेत्र 198 कुक्षी के लिए कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड श्री शेरसिंह कलेश, विधानसभा क्षेत्र 199 मनावर के लिए कार्यपालन यंत्री ई एण्ड एम नलकूप नीलम रावत, विधानसभा क्षेत्र 200 धरमपुरी के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एचएस बामनिया, विधानसभा क्षेत्र 201 धार के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री भास्कर मालवीया तथा विधानसभा क्षेत्र 202 बदनावर के लिए संभागीय यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग श्री सतीश शर्मा की डयुटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य की मॉनिटरिंग कर कार्य की रिपार्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

"> ');