बंद करे

कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन

भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्व तरीके से पहुॅचे इसके लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजानाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागति से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक जनसम्पर्क, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय कार्य विभाग, उप संचालक कृषि, कार्यपालन यंत्री पीएचई, महाप्रबंधक उद्योग, जिला शहरी विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एलडीएम लीड बैंक , जिला शिक्षा अधिकारी , जिला शिक्षा केंद्र, डीपीएम एनआरएलएम को सदस्य बनाया है।

"> ');