बंद करे

कलेक्टर द्वारा पेयजल आपूर्ति में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए सचिव ग्राम पंचायत दिग्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा विभिन्न माध्यम से ग्राम पंचायत दिग्ठान में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज, नाली के दूषित पानी के पाइपलाइन में मिलने तथा वर्षों से पानी की टंकी की साफ-सफाई नहीं होने की जानकारी संज्ञान में आई है। कलेक्टर द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। प्रारंभिक तथ्यों से यह प्रतीत होता है कि ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में की गई शिकायतों पर समय पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई, जो जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत अत्यंत चिंताजनक है। सचिव ग्राम पंचायत दिग्ठान जनपद पंचायत नालछा को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम में वर्तमान पेयजल स्थिति, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु की गई कार्यवाही तथा सुधारात्मक उपायों की विस्तृत जानकारी साक्ष्यों सहित निर्धारित तिथि 09 जनवरी 2026 को प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि को समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने की स्थिति में स्वास्थ्य अधिनियम 1949 की धारा 20 एवं मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 व उसके निर्मित मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते) नियम 2011 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

"> ');