बंद करे

कलेक्टर ने किया श्रमदान, दिलाई जल संवर्धन की शपथ

प्राचीन जल संरचनाओं का संरक्षण एवं वर्तमान जल स्रोतों के संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान तहत  आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अमझेरा के तालाब में श्रमदान किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अमझेरा के प्राचीन तालाब के घाट पर साफ सफाई की एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों को जल संवर्धन की शपथ दिलाकर इसे  जन अभियान बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ।इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जल स्रोतों और जल संरचना का संरक्षण समय की आवश्यकता है, जिसे जन सहयोग से पूर्ण किया जा सकता है। अपने निरीक्षण के दौरान प्राचीन बावडी के जीर्णोद्धार ,
चेक डैम वाल निर्माण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए ।इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा सरदारपुर क्षेत्र में माही नदी पर चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का अवलोकन कर माही नदी के गहरीकरण के निर्देश दिए गए ।कलेक्टर द्वारा सरदारपुर एवं तिरला में निर्माणाधीन
सीएम राइस विद्यालय भवनों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए। साथ ही  उपस्थित प्राचार्य एवं शैक्षणिक अमले को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए गए। का   भ्रमण के दौरान एसडीएम सरदारपुर श्रीमती आशा परमार, एसडीएम  धार श्रीमती रोशनी पाटीदार, सरदारपुर सीईओ,भवन निर्माण एजेंसी के  अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');