कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा कर एसडीएम-तहसीलदारों को दिए कड़े निर्देश
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार से वर्चुअली की गई। बैठक में जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर घर-घर जाकर किए जा रहे सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र नागरिकों के नाम छूटने न पाएं तथा अपात्र, मृतक या दोहराव वाले प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाया जाए। एसडीएम को अपने-अपने अनुभागों में पुनरीक्षण की दैनिक प्रगति की स्वयं समीक्षा करने और वास्तविक फील्ड निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के कार्य की सतत मॉनिटरिंग अनिवार्य है। तहसीलदारों को आदेश दिए गए कि वे क्षेत्रीय निरीक्षण बढ़ाएँ और किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर या राजस्व अमले के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के कार्य में त्रुटि या उदासीनता गंभीर लापरवाही मानी जाएगी।
कलेक्टर ने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं के नाम विशेष अभियान चलाकर जोड़ने के निर्देश दिए। एसडीएम को विद्यालयों और महाविद्यालयों में कैंप आयोजित कर नए मतदाताओं का अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों एवं दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों के पंजीकरण में विशेष संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिले का लक्ष्य एक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाता है। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने तथा शिकायत या विसंगति मिलने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी समन्वय और गंभीरता के साथ कार्य कर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।