कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की निवेशकों से चर्चा 28 उद्यमियों द्वारा ढाई हज़ार करोड़ रुपयों से अधिक का निवेश प्रस्तावित
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पीथमपुर में आयोजित निवेश संवर्धन सेल की बैठक में निवेशकों से उद्योग की स्थापना, संचालन और विकास की सुगमता पर उनकी ज़िला प्रशासन से अपेक्षाओं के संबंध में चर्चा की। यहाँ कोई 28 उद्यमियों द्वारा ढाई हज़ार करोड़ रुपयों से अधिक का निवेश किया जाएगा।प्रारंभिक आँकलन के मुताबिक़ यहाँ लगभग हज़ार लोगों को रोज़गार उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि उद्योग लगाने वाले निवेशकों की ज़िला प्रशासन से कई अपेक्षाएँ होती हैं ताकि उनके उद्योग की स्थापना, संचालन और विकास सुगमता से हो सके। इन अपेक्षाओं में सभी आवश्यक अनुमतियाँ, जैसे भूमि उपयोग, पर्यावरणीय मंजूरी, निर्माण लाइसेंस आदि, एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि निवेशकों का समय और प्रयास कम हो। इसके संबंध में की गई व्यवस्थाओं से जीएम डीआईसी सुनील त्रिपाठी ने निवेशकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सभी को उद्योग के लिए उपयुक्त भूमि का चयन और आवंटन में मदद की गई है। सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएँ समय पर दिए जाने के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय प्रोत्साहनों, जैसे सब्सिडी और कर में रियायतों, के लाभ निवेशकों को बताया गया। निवेशकों द्वारा यहाँ इलेक्ट्रॉनिक, पेकेजिंग , दवाई निर्माण, हाइजीन केयर प्रॉडक्ट्स निर्माण ,ऑटो सेक्टर ,फ़ूड और एग्रो प्रोडक्ट निर्माण संबंधी प्रस्ताव दिए गए है।