कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के टीएल बैठक में निर्देश,ई-ऑफिस के जरिए ही फाइलों का मूवमेंट करें जिले की विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर की चर्चा
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ई-ऑफिस के जरिए ही फाइलों का मूवमेंट करें।इसके अलावा जनजातीय धरोहर व Sacred Groves की जानकारी संकलित कर उपलब्ध करायें। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के पेट्रोल पंपों के आकस्मिक निरीक्षण कराने के जारी कार्य के संबंध में पूछताछ की।उन्होंने खाद्य विभाग को स्पष्ट किया कि मिलावट और गड़बड़ी पर कार्रवाई की जाए।सीएमएचओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत शेष पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और अधिक तेज़ी लायें। प्रति सप्ताह की प्रगति पर नज़र रखने के निर्देश भी दिए गए।जिले में नवीन हेलीपैड निर्माण संबंधी कार्यवाही की प्रगति के संबंध में उन्होंने पूछताछ की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित नल-जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने और उनके संधारण की नियमित समीक्षा करने पर बल दिया । साथ ही, आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी पेयजल योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिले में पाए जाने वाले जनजातीय देवलोक, पवित्र वन देव वन एवं पवित्र निकुंज (Sacred Groves) की जानकारी संकलित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने POS मशीन के माध्यम से अधिक यूरिया विक्रय करने वाली संस्थाओं के सत्यापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बैठक में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की भूमिका को नागरिक-केंद्रित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री पुरस्कार 2025 तथा ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।