कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया और वहां संधारित रिकॉर्ड दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। कलेक्टर द्वारा माफी शाखा के निरीक्षण के दौरान शासन संधारित मंदिरों से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से संधारित करने और सहेजने के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, जिला कोषालय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।