बंद करे

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए निर्देश – किसी भी केंद्र पर नहीं भीगना चाहिए गेहूं

जिले में संभावित वर्षा को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की सुरक्षित ढंग से संधारण के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में उपार्जन केंद्रों पर गेहूं नहीं भीगना चाहिए।

        कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने केंद्रों का तत्काल निरीक्षण करें। साथ ही फूड डिपार्टमेंट, कोऑपरेटिव, नान, एसडीएम और तहसीलदार को भी समन्वय के साथ सभी केंद्रों की स्थिति की जांच करने को कहा गया है।
        कलेक्टर मिश्रा ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी गेहूं खुले में पड़ा पाया गया और बारिश से भीग गया, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर संग्रहित गेहूं पूरी तरह से ढंका और सुरक्षित रखा गया हो, जिससे रखी उपज को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे।

"> ');