कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 53 आवेदन
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री संजीव केशव पांडेय भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिको की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में गाली- गलौज करने, व जान से मारने की धमकी देने, सरदारपुर के सिरखानिया तालाब की वेस्टवियर पानी निकासी और नाले का अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि दिलवाने, मनावर की ग्राम पंचायत नगुर (लंगूर) के पंचायत भवन निर्माण का स्थान परिवर्तन करने, अवैध शराब दुकान को बंद करने, टीसी दिलवाने, विकलांग पेंशन राशि बढ़वाने, कब्जे की शासकीय भूमि का पट्टा दिलवाने, किराना व्यवसाय के लिए बैंक से लोन पास करवाने, कृषि भूमि का बंटवारा निरस्त करने इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।