कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया गया खानिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध सतत कार्यवाही किये जाने के साथ ही संयुक्त जॉच चौकिया स्थापित कर कार्यवाही की जाए। जिले के खनिज पट्टेदारों को एम-सेण्ड निर्माण हेतु प्रोत्साहित करें। धरमपुरी स्थित भेंट टापू पर सतत निगरानी कर आवश्यक कार्यवाही करे। बैठक में वनमण्डलाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, जिला परिवहन अधिकारी धार, तथा जिला खनि अधिकारी धार उपस्थिति थे।