बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम के संबंध में हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन का कार्यक्रम 23 दिसंबर को

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा धार में 23 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहां मुख्य मंच निर्माण, ग्रीन रूम, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेटिंग, व्हीआईपी बैठक व पार्किंग व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, सहित, शौचालय हेतु पानी की व्यवस्था, मीडिया मैनेजमेंट, प्रेस कॉन्फ्रेंस व अन्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन, पेयजल आदि के समुचित प्रबंध करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल एवं प्रदर्शनी स्थल का भी निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

"> ');