कलेक्टर श्री मिश्रा ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 68 आवेदन
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री संजीव केशव, संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीष मेहरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में सरदारपुर तहसील के ग्राम केरिया के ग्रामीणजनों ने वन अधिकार अधिनियम के तहत दर्ज दावों के पट्टे दिलवाने, शासकीय कृषि भूमि का पट्टा दिलवाने, फाईनेंस लिमिटेड द्वारा हेरा-फेरी व धोका-घड़ी की शिकायत करने, धार के ग्राम कराड़िया के निवासी द्वारा पवन चक्की विद्युत कंपनी द्वारा निजी कृषि भूमि में पवन चक्की के निर्माण की मुआवजा राशि नहीं दिए जाने की शिकायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने की शिकायत, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि का लाभ दिलवाने, राजगढ़-कुक्षी मार्ग स्थित रामदेवजी मंदिर में जाने हेतु मुरम मार्ग निर्माण की अनुमति प्रदाय करने, नातरे पर लाई दुल्हन द्वारा धोका-धड़ी करने इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिन्हे निराकरण के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।