कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के किसान संगठन से की चर्चा कृषि तथा संबंद्ध विभागों की ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आगामी रबी वर्ष 2024-25 में रबी फसलों गेहू चना हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कृषक संगठन एवं संबंधित विभागों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी साथ थे।
बैठक में आगामी रबी वर्ष 2024-25 में रबी फसलों के लिए ओंकारेश्वर नहर परियोजना के चतुर्थ चरण एवं मान परियोजना से कृषकों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने, मनावर में सीसीआई का कपास खरीदी केन्द्र चालु करवाने किसानों की मांग अनुसार नगद खाद वितरण केन्द्र तथा डीएपी,एनपीके , सीसीपी व यूरिया के भण्डारण एवं वितरण के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कृषक डीएपी, एनपीके के विकल्प के रूप सीगल सूपर फास्फेड का अधिक से अधिक उपयोग कर सकते है । किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । साथ ही शासन द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मुल्य पर सोयाबीन की उपार्जन नीति अन्तर्गत सोयाबीन उपार्जन के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कृषक पंजीयन प्रक्रिया, पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज, ई-उपार्जन केन्द्र स्थापित करने इत्यादी के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में संघ के प्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग संबंधित कृषकों की समस्याओं से अवगत करवाया एवं निराकरण हेतु सूझाव दिये। बैठक में कृषि एवं संबंध विभागों की विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये।