बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में किया डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ

धार 17 फरवरी 2023/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में किसी भी डाइट में यह पहला डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो स्थापित किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा की नई शिक्षा नीति में डिजिटल एजुकेशन का महत्वपूर्ण रोल रहेगा। इस दृष्टि में यह रिकार्डिंग स्टूडियो उल्लेखनीय रूप से उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने जिले के समस्त शिक्षकों से कहा की इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग कर आवश्यकतानुसार वीडियो तैयार कर बच्चों को अधिक से अधिक उपलब्ध करवाकर प्रसारित करें। यदि इस सुविधा का सही उपयोग किया जाए तो जिले में शिक्षा के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा।
                                           उन्होंने कहा की स्थानीय भाषाओं (भीली निमाड़ी) में पाठ्य सामग्री तैयार की जाए। तो बच्चों को समझने में आसानी होगी। विशेष कर छोटे बच्चों को स्थानीय भाषा मे अध्यापन करवाने से NIPUN भारत अभियान के लक्ष्यों को पाने में आसानी होगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने डाइट धार मे FLN मिड लाइट सर्वे (19 से 26 फरवरी 2024) के फिल्ड इंवेस्टीगेटर्स के प्रशिक्षण में भाग ले रहे डी एल एड के छात्राध्यापकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को सर्वे का कार्य सौंपने का मुख्य उद्देश्य यह है कि उक्त सर्वे कार्य पारद‌र्शिता से किया जाए ताकि कक्षा 2 और 3 में अध्ययनरत बच्चों के वास्तविक स्तर का पता चल सके। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज शुक्ला उपस्थित रहे।

"> ');