बंद करे

कलेक्टर श्री मिश्रा ने डाइट धार का औचक निरीक्षण कर प्रचलित गतिविधियों की जानकारी ली

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें संस्थान में जारी माध्यमिक शिक्षकों के अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण तथा डीएलएड की नियमित कक्षाओं का अवलोकन कर प्रशिक्षुओं तथा छात्राध्यापकों से चर्चा कर प्रचलित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्राचार्य श्री मनोज कुमार शुक्ला से डाइट में चल रहे कार्यों तथा आगामी गतिविधियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डाइट धार को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स प्रशिक्षण संस्थान मे अपग्रेट करने हेतु सुझाव भी दिए। जिसके अन्तर्गत डाइट धार में निर्मित डिजिटल रिकार्डिंग स्टुडियो मे अध्यापन सामग्री का निर्माण करने तथा तैयार सामग्री को प्रसारित करने हेतु एससीईआरटी, राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जहाँ से इस अध्यापन सामग्री का प्रसारण दीक्षा एप तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के समस्त विद्यालयों में पाठ्य सामग्री का प्रसारण किया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बालक छात्रावास मे चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से भी चर्चा कर डाइट धार को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बनाने का आग्रह किया। NEP-2020 के अनुसार छोटी कक्षाओं मे अध्यापन कार्य स्थानीय भाषाओं मे किए जाने की अनुशंसा की गई है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इसी तारतम्य में डाइट में छोटी कक्षाओं की पाठ्य सामग्री को स्थानीय भाषाओं (मालवी, निमाणी और भीली) भाषाओं में अनुवाद के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में डाइट धार में डीएलएड में 50 छात्राध्यापकों को प्रवेश दिया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्राध्यापकों के प्रवेश संख्या (INTAKE) बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

"> ');