कलेक्टर श्री मिश्रा ने मण्डलावदा एवं खेडा में किया जनसंवाद
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं एस.पी. मनोज कुमार सिंह की उपस्थिती में सोमवार को मण्डलावदा एवं खेडा में जन समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। इन दोनो शिविरो में आम नागरिको से प्राप्त की गई शिकायतो का निराकरण संबंधित अधिकारियो को जांच कर तीन दिवसों में शिकायतो के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये । इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जनप्रतिनिधियो एवं युनियन कार्बाईड कचरे के विरूद्ध ज्ञापन देने वालो के साथ नगर पालिका परिषद् हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री मिश्रा ने युनियन कार्बाईड के कचरे को वैज्ञानिक तरिके से जलाने के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो से इसके बारे में अपने-अपने विचार लिये गये। तद्पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी प्रश्नो के जवाब जनप्रतिनिधियो को विस्तृत रूप से दिये गये । कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बैठक में जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए उनके प्रश्नो के जबाव में कहा कि हमारे द्वारा जो प्रश्न बनाये गये है एंव विडियो बनाये गये है वह आम जनता को दिखाये जा रहे है । वर्तमान तक ऐसा कोई भी प्रश्न प्राप्त नही हुआ है, जिसका जवाब हमको दिया जाना है। इस बैठक में सी.एस.पी. विवेके गुप्ता, एस.डी.एम. प्रमोद कुमार गुर्जर, टी. आई ओम प्रकाश अहिर, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, नगर पालिका सी.एम.ओ निशिकान्त शुक्ला, एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।