कस्तूरबा गांधी छात्रावास ज्ञानपुरा, तिरला में बाल विवाह रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
बाल विवाह की रोकथाम तथा इसके दुष्परिणामों के प्रति समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में गुरूवार को एक दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी छात्रावास ज्ञानपुरा, तिरला में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न छात्रावास के बच्चे एवं सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में परामर्शदाता ज्योति पाल द्वारा बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम 2006 (Prohibition of Child Marriage Act – PCMA) के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं विशेष वक्ताओं ने बाल विवाह से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, कुपोषण, शिक्षा बाधित होने, घरेलू हिंसा की संभावना बढ़ने जैसे दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत बनाने हेतु उनकी क्या भूमिका है इस बारे में जागरूक किया गया। इसी के साथ गुड टच एंड बेड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्गा सोलंकी द्वारा बच्चों से जुड़ी समस्त हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने एवं जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने समाज से अपील की है कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने में सहयोग करें और किसी भी ऐसी घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।