कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र धार ने विधानसभा निर्वाचन कार्य हेतु ड्युटी कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित दो कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। इनमें उपायुक्त सहकारिता की सहकारी निरीक्षण श्रीमती जया मुकाती एवं कन्या महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन श्रीमती रिना मौर्य शामिल है। उक्त कर्मचारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित रहकर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रति लापरवाही की गई है। इस संबंध में उन्हें अपना प्रतिउत्तर 3 कार्य दिवस में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है।