कुक्षी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कुक्षी में सरदार@150 “यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा मेरा युवा भारत (माय भारत) के तत्वावधान में किया गया। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और जनभागीदारी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उपस्थित जनसमूह को एक भारत, आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। पूर्व मंत्री रंजना बघेल, चंचल पाटीदार और जयदीप पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रनिर्माण की भावना को मजबूत करने का माध्यम है। यूनिटी मार्च का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल, बाघ रोड से हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय, कुक्षी में सम्पन्न हुआ। समापन स्थल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में NCC, NSS, माय भारत वॉलंटियर, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम विशाल धाकड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।