कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन 6 मार्च को
कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम 6 मार्च को भिण्ड जिले में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2023 का दावा भुगतान वितरण का आरम्भ एवं किसान कल्याण योजना की वर्ष 2023-24 की तृतीय किस्त की राशि 1816 करोड रूपए का वितरण प्रदेश के 80 लाख किसान को सिंगल क्लिक से किया जाना है। यह कार्यकम अपरान्ह 12ः20 से आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित होगा। जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुड़कर कार्यकम को देख व सुन सकेंगे। इसके लिए सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देष दिए कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाये जाने हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित करे कि वे आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिसमें अधिक से अधिक स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं किसानों को सम्मिलित किया जायें ।