कृषि वर्ष 2026 के शुभारम्भ अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती ठाकुर द्वारा हरी झण्डी देकर कृषि रथ को किया रवाना
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 11 जनवरी 2026 को जंबूरी मैदान भोपाल से कृषि वर्ष 2026 का शुभारंभ किया गया। जिला स्तर से कृषि वर्ष 2026 के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास, भारत शासन श्रीमति सावित्री ठाकुर द्वारा हरी झण्डी देकर कृषि रथ रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदारसिंह मेडा मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढावा देने एवं केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक को तकनिकी जानकारी देने के बारे में बताया गया। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास अन्तर्गत जी राम जी योजना का भी प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि कृषि वर्ष 2026 के अवसर पर मैं स्वय भी ग्राम पंचायतों में रेंडम रूप से किसानों के बीच में संवाद के लिए जाउंगी।
इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मेड़ा द्वारा कृषि की उन्नत तकनिकी एवं उन्नत बीज की जानकारी हर सीजन के पहले किसान भाईयों को देने के संबंध में कहा गया। उप संचालक कृषि श्री ज्ञानसिंह मोहनिया द्वारा बताया गया कि कृषि रथ का संचालन के लिए जिला स्तर एवं प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय से कृषि वर्ष का सुसज्जित रथ 13 विकासखण्डों में 13 कृषि रथ जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये गये है । यह रथ कलेक्टर श्री प्रिंयक मिश्रा के निर्देशानुसार जिले की समस्त 765 ग्राम पंचायतों में रूट चार्ट अनुसार योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगे। प्रतिदिन कृषि रथ 03 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा ।
जिसमें कृषि एवं कृषि से संबंधित विभाग उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों को नवीन तकनिकी जानकारी से कृषकों को जागरूक करेगे। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा खरीफ, रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम की शुरूआत के एक माह पहले कृषि से संबंधित जानकारी एग्रीस्टेक, नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था हेतु ई-विकास प्रणाली प्रत्येक किसान के लिए समय पर और पारदर्शी उर्वरक पहुच व्यवस्था सूनिश्चित करना, सिंचाई वाले क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन फसलों को बढावा देना, आत्मनिर्भर दलहन मिशन, पीएम धनधान्य योजना, एकीकृत कीट प्रबंधन, नरवाई प्रबंधन एवं जे-फार्म एप की जानकारी एवं प्राकृतिक खेती से कृषकों को व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। यह रथ कृषि वर्ष 2026 में मनाये जाने हेतु तीनों सीजन में एक माह पूर्व एक माह के लिए कृषि रथ का संचालन कृषि एवं कृषि से संबंधित विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
उक्त कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र धार एवं मनावर, परियोजना संचालक आत्मा, उप संचालक उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय स्तर के कृषि आदान विक्रेता एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।