केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने घायल आंगनवाड़ी सहायिकाओं से की मुलाकात
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर शनिवार को धार शहर में दीवार गिरने से घायल दो आंगनवाड़ी सहायिकाओं का हालचाल जानने इंदौर के निजी अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने दोनों महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिवार से मुलाकात की।
डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जानकारी ली
अस्पताल पहुंचकर श्रीमती ठाकुर ने उपचाररत सहायिकाओं की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति स्थिर है, लेकिन अधिक उम्र होने के कारण रिकवरी में समय लग सकता है। हालांकि, वे अब सामान्य स्थिति में हैं।
इलाज में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी
श्रीमती ठाकुर ने सहायिकाओं के परिवारों को आश्वस्त किया कि इलाज में किसी भी तरह की आर्थिक या अन्य परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि महिलाओं के इलाज में उच्च गुणवत्ता, पूर्ण सावधानी और संवेदनशीलता बरती जाए। इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया जा रहा है।ये जानकारी सुभाष जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा दी गई।