बंद करे

केंन्द्र और राज्य सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर रही है- विधायक श्रीमती वर्मा

केंन्द्र और राज्य सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से लाभ से वंचित रहे पात्र व्यक्ति को हितलाभ दिया जाएगा। इसके माध्यम से योजनाओं का हितलाभ धारातल तक पहुॅचाया जा रहा है। यह बात विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने बुधवार को लालबाग परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कथनी पर नहीं करणी पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री जी द्वारा योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को पहुॅचाने के लिए इस यात्रा को प्रारंभ किया है। आज महिलाए स्वसहायता समूह से जुडकर आर्थिक रूप से मजबुत हुई है और परिवार का सहयोग कर रही है। सभी पात्र हितग्राही को आगे आकार योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। युवा अपने खुद का रोजगार अर्जन करने का प्रयास करें और दुसरो को रोजगार देकर सशक्त और सक्षम बने। विधायक श्रीमती वर्मा ने मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोडाने ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रांरभ की गई है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, पार्षद अन्य जनप्रतिनिधि व आम नागरीक मौजूद थे। कार्यक्रम में लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर दिया गया जिसमें श्रीमती श्रीमती शीतल चौहान ने मृात वंदना, श्रीमती प्रिया चंद्रशेखन ने पोषण पुर्नवास, श्रीमती रजनी लश्करी स्वसहायता समूह ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में अपने योजनाओं के लाभ के बारें में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और संबधित विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, स्वसहायता समूह, उज्जवला, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनाओं में लाभर्थियों को हितलाभ प्रदान किया और विकसित भारत के तहत कलेन्डर और डायरी का विमोचन किया।

"> ');