बंद करे

केन्द्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

 केन्द्रीय विद्यालय धार में आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें विद्यालय के शैक्षणिक प्रदर्शन के उन्नयन ,रख-रखाव एवं पीएम श्री योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों पर सार्थक चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कलेक्टर द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आई आई टी , नीट इत्यादि की तैयारी में विद्यालय द्वारा मार्गदर्शन दिए जाने पर बल दिया गया। साथ ही विभिन्न स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान विद्यालय के प्राचार्य नीरज अस्थाना द्वारा विद्यालय में नियमित शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़ सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

"> ');