• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

*केसूर में उप तहसील (टप्पा) कार्यालय सृजित *

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने आम जनता की सुविधाओं एवं राजस्व प्रशासन की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिये ग्राम पंचायत केसूर तहसील धार को उप तहसील (टप्पा) कार्यालय सृजित किए जाने का आदेश जारी किया है।

    आदेश के तहत क्षेत्रीय आवश्यकता, संसाधना व उपलब्ध स्टॉफ का उपयोग करते हुए धार जिले की तहसील धार की सीमाएं उसमें से राजस्व निरीक्षक मण्डल केसूर के नवीन पटवारी हल्का नंबर 329 लगायत 348 तक को अपवर्जित करते हुए, परिवर्तित किया जाता है और राजस्व निरीक्षण मण्डल केसूर तहसील धार के नवीन पटवारी हल्का नंबर 329 लगायत 348 तक कुल 20 पटवारी हल्कों के 45 ग्रामों को समाविष्ट करते हुए अन्य आदेश होने तक ग्राम पंचायत केसूर तहसील धार को उप तहसील (टप्पा) कार्यालय सृजित किया गया है।

"> ');