कैसे पहुंचें
हवाई मार्ग
मांडू एक छोटा सा शहर है लेिकन फिर भी यहां तक वायु मार्ग के द्वारा इंदौर के रास्ते से आसानी से पहुंचा जा सकता है। मांडू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है जो मांडू से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट से भारत के प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ाने भरी जाती है जिनमें दिल्ली, मुम्बई, ग्वालियर और भोपाल शामिल है।
रेल मार्ग
मांडू में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। मांडू का नजदीकी रेलवे स्टेशन इंदौर जो मांडू से 100 किमी. दूरी पर स्थित है तथा रतलाम जो मांडू से सड़क मार्ग द्वारा 125 किमी. की दूरी पर स्थित है। बस, टैक्सी द्वारा इंदौर तथा रतलाम से मांडू तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
सड़क मार्ग
मांडू से राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग दोनों ही अच्छी तरह जुड़े हुए है। इस शहर से भारत के महत्वपूर्ण शहरों के लिए बसें आसानी से मिल जाती है। मांडू, धार और इंदौर से अच्छी तरह कनेक्ट है। मांडू से इंदौर व धार के लिए नियमित रूप से बसें चलती रहती है। कार को भी इंदौर और धार से किराए पर ले जाया जा सकता है।