कॉलेज चलो अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को वर्ष 2026-27 में प्रवेश हेतु विभिन्न जानकारियां दी जा रही
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में प्रवेश हेतु कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य डॉ एसएस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आयशा खान, नोडल अधिकारी एईडीपी डॉ प्रभा सोनी के विशेष मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को मई जून वर्ष 2026-27 में प्रवेश हेतु विभिन्न जानकारियां दी जा रही है। जिसमें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉक्टर निर्भय सिंह सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय में एक बड़ा खेल का मैदान, एक बड़ी लाइब्रेरी, साइंस विषय के लिए प्रयोगशाला, तीन बड़े गार्डन, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, एनसीसी कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, दी जाने वाली छात्रवृतियां, आवास योजना, स्मार्ट क्लासेस, बालक बालिका छात्रावास, एक बड़ा ऑडिटोरियम हॉल, आर ओ द्वारा सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से पेयजल की व्यवस्था व पी एचडी शोध केंद्र हैं। स्नातक स्तर पर गणित समूह में गणित भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक, विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कला संकाय में हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत, उर्दू, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, चित्रकला, मनोविज्ञान, वाणिज्य संकाय में बीकॉम प्लेन बीकॉम, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमएससी रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, एम ए एम ए हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, संस्कृत, एमएसडब्ल्यू एम कॉम वोकेशनल सब्जेक्ट, फर्स्ट ईयर में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ऑर्गेनिक फार्मिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, टूरिज्म, वर्मी कंपोस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, एमडीसी साइंस ग्रुप में बिहेवियर साइकोलॉजी, आर्ट ग्रुप में एनवायरनमेंट साइंस, कॉमर्स ग्रुप में इकोनॉमिक्स आदि विषय उपलब्ध है। इसी के साथ ही समय-समय पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की संगोष्ठियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे उनके व्यक्तित्व में विकास हो सके, पढ़ाई के अलावा भी संपूर्ण विकास के लिए अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। खेलकूद के माध्यम से यहां के छात्र राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित युवाओं का निर्माण किया जाता है और यहां के छात्र छात्रा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न नेतृत्व शिविरों में भाग लेते हैं। कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। जिससे छात्र छात्राओं को और भी अन्य गतिविधियो के माध्यम से अपनी स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित किया जाता है। समय-समय पर विभिन्न विभागों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण भी आयोजित किया जाता है। एनसीसी के माध्यम से नेवी में आर्मी में और एयरफोर्स में पुलिस डिपार्टमेंट में छात्र-छात्राओं का चयन होता है जो राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। इस संपूर्ण अभियान में त्रिलोक भवेल ओम प्रकाश सोलंकी डॉ नम्रता खुराना आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।