खुशियों की दास्तान जल जीवन मिशन योजना से लोगों को मिलने लगा पानी
सुलीबयडी ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत पानी मिलने लग गया है। जल जीवन मिशन तहत हर घर नल योजना से ग्राम की गरीब बस्तियों तक हर घर नल योजना का पानी पहुंचने से महिलाओं के चेहरों पर अलग खुशी झलक रही है। सुलीबयडी की श्रीमती श्यामा डावर का कहना है कि पहले पानी लेने के लिए हैंडपम्प पर मजदूरी छोडकर घंटों नंबर लगाकर पानी के लिए इंतजार करना पड़ता था, लेकिन जब से जल जीवन मिशन के नल लगे हैं। तब से घर के सारे काम समय पर हो जाते हैं। मजदूरी भी कर पाते हैं। श्यामा डावर ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त किया है।