खेत में बिछाए खुले बिजली के तार से दो सियारों की मौत, किसान फरार
धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम टेमरिया में मंगलवार रात खेत के चारों ओर बिछाए गए खुले बिजली के तारों के करंट की चपेट में आने से दो सियारों की मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग ने खेत मालिक के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया है। वन मंडल अधिकारी विजयानंदम टीआर ने बताया कि वन परिक्षेत्र टाण्डा की सबरेंज जीराबाद अंतर्गत ग्राम टेमरिया में बिजली विभाग के पावरग्रिड के सामने स्थित मक्का की फसल वाले खेत में वन्यजीव मृत पाए गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जाँच में पता चला कि खेत में बिछाए गए खुले बिजली के तार के कारण यह हादसा हुआ। मृत पाए गए सियारों में एक मादा की उम्र 2 से 3 वर्ष और दूसरी मादा की उम्र 3 से 4 वर्ष आंकी गई। आसपास के क्षेत्र में बिजली के तार दिखाई नहीं दिए, लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि टेमरिया निवासी बापू पिता मडिया ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर विद्युत वायर बिछाया था। यही तार करंट से जुड़कर वन्यजीवों की मौत का कारण बने। घटना की जानकारी पर खण्डलाई (मनावर) से पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मृत सियारों का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के बाद दोनों मृत वन्यजीवों का दाह संस्कार वन विभाग की टीम की मौजूदगी में किया गया। वन विभाग की टीम जब पूछताछ के लिए खेत मालिक बापू मडिया के घर पहुँची तो घर पर ताला लगा मिला और वह परिवार सहित फरार पाया गया। घटना के संबंध में उसके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच प्रचलित है और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों को भी जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है।