बंद करे

खेल विधा में खिलाड़ियों की नवीन भर्ती प्रक्रिया 10 जुलाई को धार में

केन्द्र प्रभारी खेल प्रशिक्षण केन्द्र धार ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केन्द्र जेतपुरा धार में सत्र 2024-25 के लिये खेल विधा में आवासीय एवं गैस आवासीय योजना के रिक्त स्थानों पर खिलाड़ियों की नवीन भर्ती प्रक्रिया 10 जुलाई को प्रातः 8 बजे से होगी। जिसमें बैडमिंटन खेल विधा में आवासीय बालक/बालिका एवं गैर आवासीय में केवल बालिकाओं के लिये भर्ती प्रक्रिया होगी। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क नंबर 8758026351, 9827066168 या भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केन्द्र जेतपुरा में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

"> ');