बंद करे

गंगा महादेव (तिरला)

तिरला विकासखंड के सुल्तानपुर गाँव में गंगा महादेव मंदिर स्थित है जो काफी प्रसिद्ध है । यहाँ प्रत्येक शिव रात्रि को मेले का आयोजन होता है जिसमें ग्रामीण जन एवं दर्शनार्थी दूर-दूर से शिव दर्शन एवं मेले का लुफ्त उठाने आते हैं । गंगा महादेव में सुन्दर झरना बहता है जो स्थान के प्राकृतिक सौन्दर्य को बढ़ा देता है । गंगा महादेव धार से लगभग 15 किमी दूर स्थित है, यहाँ पहुँचने के लिए ग्राम बोधवाड़ा तक बस से एवं वहाँ से स्थानीय साधनों से जा सकते हैं अथवा स्वयं के वाहन से पहुँच सकते हैं ।

ganga mahadev 2

ganga mahadev

"> ');