गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस प्रावधानित है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रभार के समस्त लायसेंसियों को अवगत कराते हुए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को संपूर्ण दिवस के लिए अपने प्रभार क्षेत्र की समस्त आसवनी, देशी एवं विदेशी मदिरा विनिर्माणी इकाईयों, देशी मदिरा स्टोरेज मद्य भांडागारों तथा समस्त देशी एवं विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.-3 (होटल बार) लायसेंस तथा रिटेल वाईन आऊटलेट आदि लायसेंसों को बंद रखा जावे तथा इन स्थानों में मदिरा का निर्माण, परिवहन एवं विक्रय प्रतिबंधित रखा जाकर शुष्क दिवस आदेश का पालन कड़ाई कराया जाना सुनिश्चित करें।