गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय करेंगे ध्वजारोहण
जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह प्रदेश के नगरीय प्रशासन, संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा तथा उनके द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 8:55 बजे से समारोह में उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया जाएगा।