गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे —– पेयजल संबंधी समस्याओं का हो त्वरित निराकरण पेयजल संबंधी नवीन कार्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के पश्चात ही किए जाएं
धार 8 अप्रैल 2024/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग सहित संबंधित विभागों की मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे। पेयजल संबंधी समस्याओं का हो त्वरित निराकरण करें। पेयजल संबंधी नवीन कार्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के पश्चात ही किए जाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल जीवन की जरूरत से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। इसको दृष्टिगत रखते हुए पेयजल वितरण को प्राथमिकता में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की हर हाल में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू और अबाध बनी रहे।इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने गर्मी के मौसम को देखते हुए आज टीएल बैठक में ये निर्देश प्रदान किए।उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को हर हाल में सुचारू बनाए रखा जाए। अगर कहीं पेयजल के लिए नवीन कार्यों की आवश्यकता हो तो यह कार्य निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त कर ही किए जाएं। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर निर्वाचन आयोग को अनुमति के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि सभी गांवों में पेयजल योजना सतत चालू रहे। अगर किसी कारण से पेयजल योजना बंद होती है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए। लोगों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो। दूषित पेयजल का वितरण किसी भी हाल में नहीं हो। उन्होंने कहा कि नलकूप/बोरिंग/मोटर्स की मरम्मत एवं संधारण कि समुचित व्यवस्था रखी जाए। शिकायत मिलने पर बोरिंग एवं मोटर की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीने के पानी संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जाए। जिला और ब्लॉक स्तर पर पीने के पानी संबंधी शिकायतों के लिए रजिस्टर रखा जाए। इन रजिस्टरों में दर्ज एवं निराकृत की गई शिकायतों की जिला स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। पेयजल समस्या की सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया ग्रीष्म काल में जल संकट और पेयजल आपूर्ति संबंधी कोई भी समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष पर 07292359735 अथवा 07292 181 दूरभाष नंबर पर आम जन द्वारा सूचित किया जा सकता है।