बंद करे

गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन 6 मार्च तक

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 5 फरवरी  से 1 मार्च तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिले के 89 समितियों पंजीयन केन्द्रों तथा अधिकृत लोक सेवा केन्द्र, एमपी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं साईबर कैफे एवं किसान स्वयं के मोबाईल के माध्यम से पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।  मंदिर/ट्रस्ट/ राजस्व विभाग द्वारा पट्टाधारी एवं वृद्ध, शारीरिक रूप से असक्षम जिनके बायोमेट्रिक सत्यापन सम्भव नहीं हैं, इसके लिए जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में पंजीयन की व्यवस्था की गई हैं। शासन द्वारा वर्तमान में पंजीयन की अवधि में वृद्धि कर पंजीयन की अंतिम तिथि 6 मार्च, 2024 निर्धारित की गई हैं। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों से कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में अभी तक जिन किसानों ने पंजीयन नहीं करवाया हैं वह किसान 6  मार्च 2024 तक अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर करवाना सुनिश्चित करें।

"> ');