बंद करे

ग्रामीण महिलाओं के जीवन में जल जीवन मिशन से बड़ा बदलाव

जिले की ग्राम पंचायत बग्गड़ में रात-दिन मेहनत में जुटी रहने वाली ग्रामीण महिलाओं के जीवन में जल जीवन मिशन से बड़ा बदलाव आया है। अब उन्हें काम के अलावा आपस में बतियाने के लिए फुर्सत के पल भी आसानी से मिलने जाते हैं। ग्राम पंचायत बग्गड़ में महिलाओं की खुशी तो देखते ही बनती है। ग्राम की एक महिला श्रीमती मनीषा चौहान से जब पूछा गया कि घर में नल लगने से आप कैसा महसूस कर रही हैं तो वह बोलीं कि पहले हमें और हमारे ग्राम की महिलाओं को बाहर से ढो-ढोकर पानी लाना पड़ता था। अब हमें पानी भरने की कोई चिंता नहीं रहती। सुबह जगते ही नल की सरसराहट सुनाई देने लगती है। सबेरे नल आ जाते हैं और घरवार की जरूरतों के साथ-साथ पशुओं के लिये भी पर्याप्त पानी भर लेते हैं। महिलाओं का कहना था कि सरकार ने गाँव-गाँव में नल लगवाकर नारी शक्ति पर बड़ा उपकार किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यावाद है।

"> ');