बंद करे

ग्राम देवरा में जन अभियान परिषद द्वारा 60 बोरियों का बोरी बांध निर्माण

जल गंगा संवर्धन एवं संरक्षण अभियान के तहत धार जिले के विकासखंड मनावर के ग्राम देवरा में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक श्रमदान किया गया। म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक भुवन सिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था देवरा और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर 60 बोरियों का बोरी बांध बनाया। ग्राम देवरा के स्कूल फलिये के पास बहते पानी को रोकने के लिए 25 से अधिक ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस कार्य में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष पदम जामोद, सदस्य राजाराम झमेले, गोलू मंडलोई, सौरभ मंडलोई, जगदीश, दिनेश, राहुल, बलराम सोलंकी, पैसा मोबाइलाइजर लक्ष्मण चौहान, मां नर्मदा सेवा एवं जनकल्याण समिति एकलवारा के अध्यक्ष प्रवीण दास बैरागी, मेंटर बलराम सोलंकी सहित कई ग्रामीण शामिल हुए। इससे पहले विकासखंड समन्वयक भुवन सिंह गेहलोत ने ग्राम पटेल फलिया में ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव में मौजूद कुएं, बावड़ी, स्टॉप डेम, तालाब आदि जल स्रोतों की साफ-सफाई और गहरीकरण करने से भूजल स्तर में वृद्धि होगी। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे अपने क्षेत्र में बहने वाले छोटे-छोटे नालों पर श्रमदान कर जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं। गर्मी में पेयजल और सिंचाई की समस्या से मिलेगी राहत भुवन सिंह गेहलोत ने कहा कि जल संरक्षण के प्रयासों से कुएं, बावड़ी और हैंडपंपों में जल स्तर बढ़ेगा, जिससे गर्मी के दिनों में पेयजल और सिंचाई की समस्या से बचा जा सकेगा। उन्होंने जल गंगा संवर्धन एवं संरक्षण अभियान की रूपरेखा और आगामी कार्ययोजना से भी ग्रामीणों को अवगत कराया। ग्रामवासियों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जल संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस सामूहिक श्रमदान से ग्राम देवरा में जल संरक्षण को लेकर एक नई जागरूकता देखी गई।

"> ');