बंद करे

ग्राम बेरापुरा में जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक नालछा विकासखंड में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विकासखंड नालछा के ग्राम नालछा बसाहट बेरापुरा में ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया। यह अभियान 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जल के अपव्यय को रोकने और जल स्रोतों के पुनर्भरण को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम बेरापुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टूटी-फूटी पाइपलाइनों की मरम्मत, पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने, और रिचार्ज की टोटियों को लगाने जैसे आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई, जिससे जल का अपवाह रोका जा सके। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है और यदि हम छोटे-छोटे उपाय अपनाएं, तो जल संकट को काफी हद तक टाला जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि नदी, तालाब और अन्य पारंपरिक जल स्रोतों के नजदीकी क्षेत्रों में जल पुनर्भरण के प्रयास किए जाएं। ग्रामीणों को यह भी समझाया गया कि इन स्रोतों के संरक्षण से भूजल स्तर में सुधार आएगा और आने वाले समय में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी। अभियान से जुड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने स्तर पर भी जल बचाने के प्रयास करें और अपने क्षेत्र में जल संरक्षण को जनांदोलन का रूप दें। जल गंगा संवर्धन अभियान का उद्देश्य न केवल जल स्रोतों का संरक्षण करना है, बल्कि लोगों में जल के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है।

"> ');