बंद करे

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 अप्रैल से 27 मई 2025 तक

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा खेल संघ संस्था के समन्वयक से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पूर्व वर्षाे की भांति ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर 28 अप्रैल से 27 मई तक आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिसमें भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को शिविर के समापन के अवसर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कर सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जावेगा। ग्रीष्मकलीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रभावी रूप से किये जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। उक्त ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं खेल संघ संस्था के सहयोग से आयोजन किया जाना है जिसमें खेल प्रशिक्षकों,गामीण युवा समन्वयकों राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षको का भी सहयोग लिया जायेगा। उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में इच्छुक खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित शिविर में समय प्रातः 6 से 8 बजे व सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे तक प्रशिक्षण स्थल में सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर धार में संपर्क कर सकते है।

"> ');